Monday, April 14, 2025
HomeExam DateHP Board Exam 2025 Postponed: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण...

HP Board Exam 2025 Postponed: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण बोर्ड एग्जाम स्थगित

HP Board Exam 2025 Postponed: हिमाचल प्रदेश के मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। दरअसल हिमाचल प्रदेश में इस समय भारी बर्फबारी हो रही है इससे स्कूली और कॉलेज के बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा अगर उन्हें इस दौरान बोर्ड की परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाए। अब उम्मीदवार यह सोच रहे हैं कि उनकी बोर्ड की परीक्षाएं कब होगी?

साल शुरू होते ही सभी उम्मीदवारों के बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा का आयोजन प्रारंभ हो जाता है। प्रतीक राज्य के बोर्ड बोर्ड की परीक्षा आयोजित करने के लिए तिथियां का निर्धारण और सेंट्रो को व्यवस्थित करने शुरू कर देते हैं। कई बार बोर्ड एग्जाम के टाइम टेबल के अनुसार मौसम में बदलाव या कुछ ऐसी प्रॉब्लम जिनके चलते बोर्ड एग्जाम को कैंसिल करना पड़ जाता है। ऐसा कई बार कई राज्यों में देखा गया है।

HP Board Exam 2025 Postponed: परीक्षा स्थगित करने के मुख्य वजह

हिमाचल प्रदेश में आठवीं क्लास के बच्चे काफी छोटे होते हैं कई बर्फीली जगह पर परीक्षा देने में असमर्थ हैं। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं तक के परीक्षाओं के लिए बर्फीले इलाकों में दूर दराज में परीक्षा सामग्री पहुंचाने में असमर्थ हो रही थी। इन्हीं कारणों के चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

हालांकि कुछ कक्षा के कुछ विषयों की परीक्षा पहले आयोजित हो चुकी है। लेकिन धीरे-धीरे मौसम के खराबी और अधिक बर्फबारी के कारण वाहनों का गण बाधित होने के कारण परीक्षा केदो पर उत्तर पुस्तिका तथा प्रश्न पुस्तिका पहुंचाना संभव नहीं था। इसलिए ऐसे केंद्र जहां पर बच्चों को पहुंचना मुश्किल हो रहा था। इन्हीं कर्ण की वजह से इन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।

HP Board Exam 2025 Postponed: कब होगी स्थगित परीक्षाएं

जिन उम्मीदवारों के जिन विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में स्थगित परीक्षाओं को अप्रैल 2025 में फिर से आयोजित करने की सलाह दी है। बाकी जिन केदो की परीक्षा स्थगित नहीं की गई है उनका परीक्षा निरंतर चलते रहेगा। लेकिन जिन उम्मीदवारों के परीक्षा स्थगित कर दिए गए हैं उनकी परीक्षा उचित समय देखकर शेड्यूल जारी किया जाएगा उसके बाद सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित किया जाएगा।

HP Board Exam 2025 Postponed: किन-किन विषयों की परीक्षा हुई स्थगित

कक्षा 8वीं (SOS) – हिमाचल की लोक संस्कृति और योग (5 मार्च 2025), संस्कृत (6 मार्च 2025), ड्राइविंग/होम साइंस/म्यूजिक (वोकल/इंस्ट्रूमेंटल) पंजाबी, उर्दू (7 मार्च 2025)।

कक्षा 9वीं (रेगुलर) – सोशल साइंस (7 मार्च 2025) गणित (5 मार्च 2025)।

कक्षा 10वीं (SOS/रेगुलर)– हिंदी (4 मार्च 2025), म्यूजिक (वोकल) (5 मार्च 2025), फाइनेंसियल लिटरेसी (6 मार्च 2025), इंग्लिश (7 मार्च 2025)।

कक्षा 11वीं (रेगुलर) – इंग्लिश (5 मार्च 2025), पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (6 मार्च 2025), भूगोल (7 मार्च 2025)।

कक्षा 12वीं (SOS/रेगुलर) – इकोनॉमिक्स (4 मार्च 2025), पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (6 मार्च 2025), फिजिक्स (5 मार्च 2025),  फाइनेंसियल लिटरेसी (7 मार्च 2025), इंग्लिश (8 मार्च 2025)।

HP Board Exam 2025: महत्वपूर्ण सूचना

जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा स्थगित की गई है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है उम्मीदवार बोर्ड की परीक्षा की नवीनतम अपडेट के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहें। जैसे ही बोर्ड की परीक्षा के लिए नई डेट घोषित होगी आपकी परीक्षा के लिए हो सकता है नया एडमिट कार्ड भी जारी किया जाए। इसके बाद आप सफलतापूर्वक अपने बचे हुए विषय की परीक्षा दे पाएंगे। नीचे हिमाचल प्रदेश बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया गया है।

Himachal Pradesh Board Official Website  Click Here

Kirti Anand
Kirti Anandhttp://nextnaukari.com
मैं कीर्ति आनंद, NextNaukari की एक भावुक हिंदी कंटेंट लेखिका हूं। मुझे शिक्षा पर जानकारीपूर्ण और आकर्षक लेख लिखने में आनंद आता है। मेरी लेखन शैली सरल और समझने में आसान है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे पाठक जानकारी को आसानी से ग्रहण कर सकें।

LATEST POSTS

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon