Thursday, January 23, 2025
HomeBlogMPPSC Exam Calendar 2025: जाने इस वर्ष मध्य प्रदेश में कब और...

MPPSC Exam Calendar 2025: जाने इस वर्ष मध्य प्रदेश में कब और कौन-कौन सी पदों पर होगी भर्ती

MPPSC Exam Calendar 2025: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने MPPSC के अंतर्गत वर्ष के अंदर होने वाले सभी भर्तीयों की कैलेंडर जारी कर दी है। जिसमें वर्ष 2025 में विभिन्न भर्ती जैसे राज्य सेवाओं, सहायक प्रोफेसरों और सहायक निदेशकों आदि परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई है। इस कैलेंडर की मदद से उम्मीदवार जिन पदों के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें काफी मदद मिलेगी। इसके मदद से वह अपनी तैयारी निर्धारित तिथि के अंदर काफी मजबूत कर लेंगे। उम्मीदवार एमपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपीपीएससी द्वारा एग्जाम कैलेंडर 2025 16 दिसंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2025 में कुल 15 परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कैलेंडर में परीक्षाओं के नाम और संभावित तिथियां भी घोषित की गई है। जो भी उम्मीदवार एमपीपीएससी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए इच्छुक और योग्य है। आज के इस आर्टिकल में एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर का अवलोकन प्रदान करेंगे, इसके अलावा एमपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने का लिंक और फायदे भी बताएंगे।

MPPSC Exam Calendar 2025: Overview

Organization  Madhya Pradesh Public Services Commission (MPPSC)
Exam Name   
Category  Exam Calendar 
Ist Recruitment Exam Date 16th February 2025
SSC Exam Calendar Release Date 2024 16th December 2025
Application Mode Online 
Official Website  mppsc.mp.gov.in

MPPSC Exam Calendar 2025: भर्ती परीक्षाएं

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (MPPSC) ने 16 दिसंबर 2024 को MPPSC Exam Calendar 2025 अपने आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दी है। कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष मध्य प्रदेश में राज्य सेवा और राज्य वन सेवा, उप निदेशक (बागवानी), उप निदेशक (संस्कृति), सहायक प्रोफेसर, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा , सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल), पुरातत्व अधिकारी, संस्कृति विभाग, लाइब्रेरियन, संस्कृति विभाग, पुरातत्व सहायक, संस्कृति विभाग, कैटालॉगर, संस्कृति विभाग, उप निदेशक (योजना), सहायक अनुसंधान अधिकारी (लोक निर्माण विभाग), सहायक निदेशक और बाट एवं माप विभाग की भर्ती होगी।

MPPSC Exam Calendar 2025: परीक्षा तिथियां

मध्य प्रदेश प्रवेश पब्लिक सर्विस कमिशन एमपीपीएससी एक्जाम कैलेंडर 2025 में होने वाली सभी भर्तीयों का विवरण नीचे देख सकते हैं। कुछ भर्तीयों की परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है वहीं कुछ की परीक्षा तिथि संभावित है। इन भर्तियों की परीक्षा तिथि की नवीनतम अपडेट के लिए एमपीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहें।

Name of Exam  Exam Dates 
State Service & State Forest Service Preliminary Exam–2025 16th February 2025
Deputy Director (Horticulture) Exam–2023 March 2025
Deputy Director (Culture) Exam–2024 April 2025
Assistant Professor Exam–2024 (Phase-I, Higher Education – 15 Subjects) May 2025
State Service Main Exam–2025 June 2025 (First Week)
Food Safety Officer Exam–2024 & Public Health and Medical Education Exam June 2025 (Third Week)
Assistant Engineer (Electrical/Mechanical) Exam–2024 July 2025
Archaeology Officer, Culture Department Exam–2024 July 2025
Librarian, Culture Department Exam–2024 July 2025
Cataloger, Culture Department Exam–2024 July 2025
Archaeology Assistant, Culture Department Exam–2024 July 2025
Deputy Director (Planning) Exam–2024 August 2025
Assistant Research Officer (Public Works Department) Exam–2024 September 2025
Assistant Professor Exam–2024 (Phase-II, Higher Education – 12 Subjects) October 2025
Assistant Director, Weights and Measures Department Exam–2024 October 2025

MPPSC Exam Calendar 2025: पत्रताएं

मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी एक्जाम कैलेंडर में दी गई सभी परीक्षाओं के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी कर उम्मीदवारों को उस भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की पदों की संख्या, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, चयन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस आदि प्रदान किया जाएगा। इससे उम्मीदवार उसे पद के लिए अपने पात्रता सुनिश्चित कर पाएंगे। तब तक उम्मीदवार पिछले वर्षों में हुए इन परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की सहायता से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं।

MPPSC Exam Calendar 2025: पीडीएफ डाउनलोड करें

आयोग द्वारा जारी एक्जाम कैलेंडर को इतवार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते हैं। सबसे इस एग्जाम कैलेंडर को एमबीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से जाकर डाउनलोड करें या हमारे इस आर्टिकल में नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसे प्रिंट आउट कर अपने घर में जहां आप पढ़ाई करते हैं वहां पर रख सकते हैं। इसकी सहायता से आप निश्चित समय में अपनी पढ़ाई को काफी मजबूत कर सकते हैं। चलिए आपकी तैयारी के लिए कुछ सुझाव बताते हैं।

  • सबसे पहले आप जिन परीक्षाओं के लिए इच्छुक और योग्य है उनकी एक लिस्ट तैयार करें और उनके लिए अलग से परीक्षा पैटर्न और सिलेबस तैयार करें।
  • उस परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की घोषणा या नवीनतम अपडेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए एमपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें।
  • किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले एक टाइम टेबल बनाएं और उन्हें दृढ़ता से फॉलो करें। जिन विषय में आप कमजोर है उनके लिए अधिक समय दे और निरंतर परीक्षा के अवधि से पहले तक तैयारी करते रहे।

MPPSC Exam Calendar 2025: महत्वपूर्ण लिंक

Download Exam Calendar PDF  Click Here 
Official Website  Click Here 
Next Naukari Home Page Click Here 

Kirti Anand
Kirti Anandhttp://nextnaukari.com
मैं कीर्ति आनंद, NextNaukari की एक भावुक हिंदी कंटेंट लेखिका हूं। मुझे शिक्षा पर जानकारीपूर्ण और आकर्षक लेख लिखने में आनंद आता है। मेरी लेखन शैली सरल और समझने में आसान है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे पाठक जानकारी को आसानी से ग्रहण कर सकें।

LATEST POSTS

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon